February 8, 2025

बिहार में मिले 181 नए कोरोना संक्रमित, 34 जिलों में मिले 10 से कम संक्रमित

file photo

पटना। बिहार में पिछले 24 घंटे में 181 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। वहीं पटना में 40 नए संक्रमित मिले हैं। चार जिलों को छोड़कर बाकि अन्य जिलों में संक्रमितों की संख्या 10 से नीचे है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के मामले में थेड़ी कमी आयी है। राज्य में बीते गुरूवार को 187 मामले सामने आए थे। जबकि आज 181 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 1692 है। जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,22,044 सैम्पल की जांच की गई। अब तक कुल 7,10,995 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 98.44 हो गया है।

You may have missed