September 8, 2024

मुजफ्फरपुर में पुलिस के विशेष अभियान में 1727 अभियुक्त गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस ने विशेष अभियान की शुरूआत की है। अभियान के तहत एक महीने में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 1727 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार आरोपियों की संलिप्तता हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट, पुलिस पर हमला, दहेज हत्या आदि मामले में रही है। इसके साथ ही फरार वारंटियों की भी गिरफ्तारी की गई है। इस अभियान से जिले में अपराध पर अंकुश लगने की आशंका है। सभी को न्यायलय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पूरे मामले पर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि अपराधियों पर नकेल कसने और आने वाले पर्व त्योहारों के मद्देनजर जिले में विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत जिले के थाना अध्यक्षों के द्वारा टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। जिले के कुल 1727 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में हत्या में 26, डकैती में एक, लूट में आठ, फिरौती हेतु अपहरण का एक, रंगदारी का एक, बलात्कार का 19, आर्म्स एक्ट का 35, दहेज मामले का 8, हत्या का प्रयास का 14, एनडीपीएस का 51, पुलिस पर हमला का 70, एससीएसटी एक्ट के 46, सांप्रदायिक मामले के 2, शराब मामले के 777, चोरी के 54, गृह फेडन के 7, विविध के 608 अभियुक्त शामिल है। इसके साथ ही 19 हथियार, 53 जिंदा कारतूस, 5 खोखा, 3 मैगजीन, 660 ग्राम स्मैक, गांजा 5 किलो, चरस 250 ग्राम, 1363 लीटर देशी शराब, 13677 लीटर विदेशी शराब, 52 मोबाइल समेत 1 लाख 65 हजार रुपया बरामद किया गया है। यह अभियान आगे भी निरंतर चलता रहेगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed