पटना के कंगन घाट में डूबने से 17 वर्षीय किशोर की गई जान, शव की तलाश में जुटी SDRF
पटना। अभी-अभी बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार राजधानी पटना में नदी में डूब कर एक किशोर की मौत हो गई है। घटना पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो कंगन घाट पर नहाने के दौरान एक 17 साल के किशोर की अचानक पानी में डूब कर मौत हो गई जिसके बाद उसकी शव की तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मालसलामी थाना क्षेत्र के जलकद्दर बाग के रहने वाला मंजीत कुमार के रूप में हुई हैं। लोगों की माने तो मंजीत दो दोस्तों के साथ कंगन घाट पर गंगा स्नान करने गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा जहाँ पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई हैं। बताया जा रहा हैं की घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन तुरंत कंगन घाट पर पहुंचे। साथ साथ आसपास के लोगों की भी भीड़ गुट हैं।