December 24, 2024

बेगूसराय : भूमि विवाद में 16 नामजद अपराधी गिरफ्तार, साढे 13 बीघा जमीन को लेकर 2 पक्षों मे हुआ था हिंसक झड़प, भारी मात्रा में हथियार वरामद

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिलें में पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए जमीनी विवाद में सरेआम गोलीबारी मामले में 16 नामजद अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने एक लाइसेंसी बंदूक, एक लाइसेंसी पिस्टल, एक मासकेट, 3 देसी कट्टा, 57 जिंदा कारतूस, 3 मैगजीन एवं 9 खोखा भी बरामद किया है। बता दे कि 23 नवंबर को संध्या शाहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दियारा में साढे 13 बीघा जमीन के लिए 2 पक्षों के बीच झगड़ा हो रही थी। वही इसी क्रम में दोनों पक्ष के द्वारा हथियार का प्रदर्शन करने के साथ-साथ गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। वही इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद बेगूसराय के SP योगेंद्र कुमार ने एक विशेष टीम का गठन कर कार्यवाई का निर्देश दिया था और उक्त टीम के द्वारा मोबाइल सर्विलांस एवं वायरल वीडियो में नजर आ रहे लोगों को सर्वप्रथम चिन्हित किया गया और फिर उनकी गिरफ्तारी की गई।

वही पुलिस गिरफ्त में आए अभियुक्त प्रथम पक्ष के शरद चंद्र राय, प्रणव कुमार, प्रवीण चंद्र राय, दिनकर कुमार, आशुतोष चंद्र राय, शशि शेखर राय, निरंजन कुमार, विश्वजीत कुमार, राजा राम राय, राजकुमार राय एवं रूपेश कुमार शामिल हैं। वहीं द्वितीय पक्ष में सच्चिदानंद राय सहित अन्य लोग शामिल हैं। वही इस मामले में गिरफ्त में आए आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है और इनमें से कई आरोपी कई संगीन मामलों में नामजद अभियुक्त भी हैं। बलिया DSP बीर धीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की लाइसेंसी हथियार का भी सत्यापन किया जा रहा है एवं उनकी जांच की जाएगी तथा बाद में कानूनी प्रक्रियाओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ अवैध हथियार के लिए भी आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है और सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। वही बलिया DSP ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में जमीनी विवाद में मारपीट एवं हथियार के प्रदर्शन के मामलों में कमी आएगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed