PATNA : मनेर थाना क्षेत्र के बलुआ में 16 वर्षीय दलित युवक की हत्या, सराय के खेत में फेंकी मिली लाश
पटना, अजीत। राजधानी पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के बलुआ सराय में खेत में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी मची गई। इस खबर के बाद खेत में लोगों की जुट गई। मृतक की मृतक की पहचान बलुआ गांव के कृष्णा पासवान का पुत्र सदानंद पासवान के रूप में हुई है। बताया जा रहा हैं की अपराधियों ने सदानंद पासवान की गला काटकर की हत्या कर दी और शव को खेत में फ़ेंक दिया। वही हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों में रो रो कर बुरा हाल है। हालाकि हत्या की कारण स्पष्ट अभी तक नहीं पाया हैं। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना के मनेर थाना क्षेत्र के ग्राम बलुआ निवासी कृष्णा पासवान के 16 वर्षीय पुत्र सदानंद कुमार उर्फ देव बीते साम से घर नहीं आया था। इसके बाद परिजनों के द्वारा खोजबीन किया जा रहा था लेकिन कहीं पता नही चला और आज सुबह में मृत अवस्था में गांव के पास ही प्रारंभिक स्कूल के पास शव पाया गया। इस संबध में मृतक का भाई सागर कुमार ने बताया की गांव के ही पप्पू राम और उनके परिजनों के द्वारा अनुसूचित जाति समझकर मेरे परिवार को क्षति पहुंचाने की धमकी दी जा रही थी। और आज मेरे भाई की हत्या कर दी गई है। वही इस बयान के बाद पुलिस त्वरित कारवाई करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ लिया और जेल भेज दिया है।