कोरोना का कहर : बिहार में मिले रिकार्ड 15853 नए संक्रमित, पटना में सर्वाधिक 2844, जिलों में भी आंकड़ा बढ़ा

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर ढाह रही है। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामले और मौतों के आंकड़ों से हर कोई सहमा हुआ है। बिहार में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर एक लाख से अधिक चुकी है। वहीं बीते 24 घंटे में सूबे में डरावना आंकड़ा सामने आया है। रिकार्ड 15853 नए संक्रमितों की पहचान की गई है, जबकि बीते गुरूवार को एक दिन में 13089 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी। इस तरह देखें तो 24 घंटे पूर्व की तुलना में 2764 अधिक नए संक्रमित मिले हैं। जिससे संक्रमितों की संख्या में 17.43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जो शासन-प्रशासन के साथ ही आम लोगों के लिए चिंता करने वाली बात है। जिस रफ्तार से संक्रमण लोगों को संक्रमित कर रहा है, वैसे में राज्य में लॉकडाउन लगाने की जरूरत है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के 15853 नए मामले सामने आए हैं। जबकि पटना में भी एक दिन में कोरोना के 2844 नए मामले सामने आए हैं। जबकि बीते गुरूवार को जिला में 2186 मामले सामने आए थे। वहीं आठ जिलों में पांच सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
बिहार के अन्य सर्वाधिक प्रभावित जिलों की बात करें तो भागलपुर में 443, बेगूसराय में 786, बांका में 249, सारण में 457, सहरसा में 328, शेखपुरा 151, वैशाली 315, प. चंपारण में 573, पूर्वी चंपारण 251, जहानाबाद 177, जमुई में 305, लखीसराय 178, मुजफ्फरपुर 638, नालंदा 881, नवादा 150, मुंगेर 191, समस्तीपुर 500, भोजपुर 138, दरभंगा 213, औरंगाबाद 436, अरवल 129, अररिया में 219, गया में रिकार्ड 1203, सुपौल 391, सीवान 406, पूर्णिया 613, रोहतास में 274, खगड़िया में 270, मधुबनी में 490, गोपालगंज में 348, किशनगंज में 162, कटिहार में 280 और सीतामढ़ी में 150 नए मामले सामने आए हैं।
