बिहार के मजदूरों के लिए खुशखबरी : मूल मजदूरी पर 15 प्रतिशत अधिक मिलेगी मजदूरी, नए मजदूरी दर 1 सितंबर से लागू
बिहार। बिहार के मजदूरों के लिए श्रम संसाधन विभाग अच्छी खबर लेकर आया है। यहां के मजदूरों को अब 1 सितंबर से 15 प्रतिशत बढ़ी हुई मजदूरी मिलेगी। वही इस नयी दर के लागू हो जाने के बाद मजदूरों को रोजाना 48 रुपये से 74 रुपये अधिक मिलेंगे। वही सरकार के इस फैसले का राज्य के करीब 3 करोड़ से अधिक मजदूरों को लाभ मिलेगा। वही विभाग द्वारा 6 साल बाद मूल मजदूरी दर में वृद्धि की गई है। बता दे की श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में बिहार न्यूनतम मजदूरी परामर्शदातृ पर्षद की बैठक हुई जिसमें मूल मजदूरी पर 15 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला लिया गया। वही इस नए मजदूरी दर को 1 सितंबर से लागू किया जायेगा। वही मजदूरी परामर्शदातृ पर्षद ने मजदूरी में वृद्धि करने से पहले जनमानस की भी राय ली थी।
वही न्यूनतम मजदूरी परामर्शदातृ पर्षद की अनुशंसा के बाद सामान्य कार्य के नियोजनों में कार्य करने वाले अकुशल श्रेणी के मजदूरों की दैनिक मजदूरी 48 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 366 रुपये प्रतिदिन हो जाएगी जबकि अर्द्ध कुशल, कुशल, अति कुशल के मजदूरों की दैनिक मजदूरी क्रमश: 50 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 380 रुपये प्रतिदिन 60 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 463 रुपये प्रतिदिन एवं 74 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 566 रुपये हो जायेगी।