पालीगंज में 13 दलितों सहित 15 का मिट्टी का घर गिरा, पीड़ित बोले- इंदिरा आवास के आवंटन में हुई गड़बड़ी
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/a96968ae-0833-443a-8bb5-adb5d2470db4-1024x461.jpg)
पालीगंज। पटना के खिरीमोड़ थाना क्षेत्र के मेरा गांव स्थित दलित टोला में दो दिनों पूर्व तूफान के दौरान हुए तेज वर्षा से भींगकर कमजोर हुए 13 दलितों सहित 15 लोगों का मिट्टी का घर गिर गया।
जानकारी के अनुसार, दो दिनों पूर्व इलाके में यास तूफान के दौरान तेज हवा के साथ वर्षा हुई थी। इस चक्रवाती तूफान में कई घरों की फूंस की छप्पर उड़ गया था। जबकि मिट्टी के बने घर की दीवार भींगकर कमजोर हो गयी थी। उन घरों की दीवारें धीरे-धीरे एक-एक कर गिर पड़ा। अब उन पीड़ित परिवार के लोग जैसे-तैसे जीवन बिताने को मजबूर हैं। पीड़ित लोगों में सूरजमल मांझी, हरि चरण मांझी, नवल शर्मा, जीवन राम, योगेंद्र मांझी, धर्मेंद्र मांझी, श्यामदेव मांझी, करीमन मांझी, बिंदेश्वरी मांझी, नागेश्वर मांझी, बालकेश्वर मांझी, अवधेश मांझी, निर्मल मांझी, जयराम मांझी व श्रीराम मांझी शामिल हैं।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
उन पीड़ित परिवारों का कहना है कि हम सभी का घर मिट्टी व फूंस की बनी थी लेकिन किसी को भी इंदिरा आवास योजना के तहत कॉलोनी नहीं दिया गया। जिनकी घर ईंट व छत की बनी हुई है, उन्हें बगैर उचित जांच पड़ताल किये कॉलोनी दी गयी है। आज भी यदि इसकी जांच हो तो सच्चाई सामने आ जायेगी।