दानापुर में पेट्रोल पंप कर्मी से 15 लाख की लूट, इलाके में दहशत का माहौल
पटना। बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने पटना पुलिस को एक बार फिर ठेंगा दिखाया है। सोमवार को पटना के दानापुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पम्प कर्मी से 15 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये। बाइक सवार अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार रूपसपुर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित राजधानी में पेट्रोल पंप कर्मी से अपराधियों ने नेक्सा शोरूम के सामने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बताते चले की सरेआम हुई इस लूट से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रूपसपुर थाने के पुलिस ने मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं रूपसपुर थानेदार ने कहा कि आसपास के लगे CCTV को खंगाल रही है। जल्दी ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं दानापुर SSP अभिनव धीमन के मुताबिक पेट्रोल पंप कक में 15 लाख रुपया जमा करने जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टा मारकर रुपए से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गए।