पटना में तीन सिटी एसपी,ग्रामीण एसपी समेत ट्राफिक एसपी की पोस्टिंग,राज्य सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर
पटना।प्रदेश की नीतीश सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला- पदस्थापन किया है। राज्य सरकार के द्वारा कुल 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला अन्यत्र किया गया है।राजधानी पटना में तीन सिटी एसपी समेत ग्रामीण एसपी और ट्रैफिक एसपी की पोस्टिंग की गयी है।
विदित हो की तीन दिन पूर्व सरकार ने पटना के एसएसपी को छोड़ कर सभी सिटी एसपी तथा ग्रामीण एसपी का तबादला कर दिया था।अब इन पदों पर नये सिरे से पोस्टिंग की गयी है।डिहरी, रोहतास के एसडीपीओ के पद पर कार्यरत शुभांक मिश्रा को पटना का सिटी एसपी(पूर्वी), पटना सिटी के एसडीपीओ सरथ आर.एस. को सिटी एसपी (पश्चिम) और पटना सदर की एसडीपीओ स्वीटी सहरावत को सिटी एसपी (मध्य) बनाया गया है। इसके अलावा विश्वजीत दयाल को पटना का ग्रामीण एसपी बनाया गया है।वहीं, बाढ़ के एसडीपीओ अपराजित को पटना का नया ट्रैफिक एसपी बनाया गया है।
राज्य सरकार ने फायर ब्रिगेड में तैनात विद्यासागर को मुजफ्फरपुर का ग्रामीण एसपी बनाया है।वहीं, फुलवारी शरीफ के एसडीपीओ पद पर तैनात विक्रम सिहाग को मुजफ्फरपुर का नया सिटी एसपी बनाया गया है।गया के शेरघाटी के एसडीपीओ के. रामदास को भागलपुर का नया सिटी एसपी बनाया गया है।