December 22, 2024

बक्सर में सरकारी एंबुलेंस से 148 शराब की बोतलें बरामद, चालक गिरफ्तार

बक्सर। बिहार के बक्सर जिलें में सरकारी एंबुलेंस से 148 पीस शराब की बोतलें बरामद की गई है। यह एक्शन ब्रम्हपुर थाना की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर लिया गया। पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस सेवा 102 की एक एंबुलेंस से शराब की खेप के साथ उसके चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए एंबुलेंस चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो निवासी रामबिलास ओझा का पुत्र पिंटू कुमार हैं। गुप्त सूचना के आधार पर एंबुलेंस से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है। ब्रम्हपुर थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बताया कि यह बक्सर से 14 पेटी शराब लेकर चला था। इसमें 11 पेटी शराब चौगाई में उतार दी गई थी। शराब को चालक की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। वहीं तीन पेटी शराब एंबुलेंस से ब्रम्हपुर में बरामद हुई है। पुलिस द्वारा बताया गया कि देखने से लगता है कि काफी दिनों से तस्करी का जरिया एंबुलेंस को बनाया हुआ था। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र और मुरार थाना क्षेत्र में वाहन से शराब की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में एक एंबुलेंस से 148 पीस अंग्रेजी शराब सहित एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में ब्रहमपुर थाना में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed