बाढ़ : 14 वर्षीय चोर गिरफ्तार, भेजा गया सुधार गृह

बाढ़। सकसोहरा थाना अंतर्गत सकसोहरा गांव में पुलिस ने एक नाबालिग 14 वर्षीय चोर राज कुमार, पिता लाला पासवान को गिरफ्तार कर सुधार गृह भेज दिया। रविवार की रात राजकुमार एक दुकानदार के घर बिजली के खंभे के सहारे घूस गया तथा उनके घर से एक स्मार्टफोन और कुछ रुपए चोरी कर लिया, इस बाबत पीड़ि दुकानदार ने थाना में शिकायत दर्ज करायी। शिकायत के आलोक में पुलिस ने उक्त चोर को पकड़कर पूछताछ की तो उसने कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी गए स्मार्टफोन और रुपए बरामद कर आरोपी चोर को सुधार गृह भेज दिया है।

You may have missed