सीतामढ़ी में मंदिर से अष्टधातु की 14 मूर्ति चोरी, लोगों में आक्रोश, छानबीन में जुटी पुलिस

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले में सोमवार देर रात चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के बीच शहर स्थिति गणेश सिनेमा रोड में एक ठाकुरबाड़ी से बेशकीमती अष्टधातु की 14 मूर्ति चोरी कर ली गई है। चोरी की घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जिले में हाल के दिनों में मठ मंदिरों में मूर्ति को क्षतिग्रस्त करना और चोरी करने जैसा मामला काफी सामने आ रहा है। इस अपराध को सीतामढ़ी पुलिस शहर में भी नहीं रोक पा रही है तो ग्रामीण इलाकों का क्या होगा। पुजारी उमाशंकर दास ने बताया कि रात में पूजा करने के बाद ठाकुरबाड़ी के मंदिर में ताला लगाकर सोने चले गए थे। सुबह में साफ-सफाई करने आए तो ताला टूटा हुआ देखा। अंदर से राम – जानकी परिवार, हनुमान जी एवं गणेश जी के साथ साथ अष्टधातु की 14 मूर्तियां गायब थी। यह मूर्ति पूर्वजों के समय से ठाकुरबाड़ी में थी। मूर्ति गायब देखकर स्थानीय लोगों को सूचना दिया। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई। करीब 150 साल पुरानी मूर्ति की कीमत करोड़ों में है। हालांकि, अभी इसकी आंकलन नहीं की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही जुटे लोगों ने बताया कि यह दुखद है। पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड और मोबाइल लोकेशन सहित विभिन्न तरीके से अनुसंधान कर जल्द ही उद्भेदन की बात कही गई है। प्रशासन इस घटना को गंभीरता से ले। लोगों का कहना है कि पुलिस के सभी स्पाई तंत्र फेल है, मंदिर में मूर्ति क्षतिग्रस्त करने और चोरी करने के एक भी घटना का खुलासा नहीं हो रहा है।फिलहाल पुलिस इस घटना में शामिल चोरों की पहचान और मूर्ति बरामदगी के लिए कार्रवाई में जुटी हुई है।
