November 14, 2024

PATNA : महावीर कैंसर संस्थान के 14 डॉक्टरों की लिस्ट जारी, कोरोना और कैंसर मरीजों को देंगे नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श

फुलवारी शरीफ। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के निर्देश पर महावीर कैंसर संस्थान ने कोविड संक्रमण में नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श के लिए 14 डॉक्टरों की लिस्ट जारी की है। कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे कैंसर मरीज अपनी समस्याओं को लेकर संबंधित चिकित्सकों से टेली परामर्श ले सकते हैं। कैंसर मरीज कोविड संबंधित लक्षण होने पर भी संबंधित चिकित्सकों से टेली परामर्श ले सकते हैं। संस्थान के दूरभाष नं. 0612-2253956, 7091490890 पर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक फोन कर परामर्श लिया जा सकता है। जबकि डाक्टरों के मोबाइल नंबर पर दोपहर 12 से 2 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
कोविड संबंधित परामर्श के लिए
डॉ. मुकुल मिश्रा – 9234767037
डॉ. दिवाकर – 8971342464
डॉ. संजय झा- 9835091908
डॉ. रजनी सिन्हा- 7085054922
मेडिकल आॅनकोलॉजी विभाग
डॉ. मनीषा सिंह- 9334251100
डॉ. अमित कुमार- 9711861896
रेडिएशन आनकोलॉजी विभाग
डॉ. विनीता त्रिवेदी- 9430510575
डॉ. रीता रानी- 9334088632
सर्जिकल आनकोलॉजी विभाग
डॉ. संदीप कुमार- 7607959612
डॉ. अमर प्रेम- 9987465986
डॉ. अरिन्दम मंडल- 9994051667
डॉ. नवीन कुमार- 7301740159
डॉ. विनय वेंकटरामू- 9886538402
डॉ. श्रुति खेमका- 7766014444
संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह ने बताया कि अस्पताल में आकर जो मरीज दिखाना चाहते हैं उनके लिए पहले की तरह ओपीडी सेवा जारी है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 600 से अधिक मरीज कोरोना संकट के बीच भी कैंसर के इलाज के लिए ओपीडी में आ रहे हैं। जबकि 300 से अधिक मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। सेकाई, कीमोथेरेपी और सर्जरी को मिलाकर लगभग 700 मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं। जबकि विभिन्न जांच के लिए 500 से अधिक मरीज अस्पताल आ रहे हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed