14 अप्रैल तक महावीर कैंसर संस्थान में नये रोस्टर पर कामकाज
फुलवारी शरीफ। बिहार में भी कोरोना वाइरस के प्रकोप से बचने के लिए सरकार द्वारा 14 अप्रैल तक लॉक डाउन की परिस्थिति में नए रोस्टर पर काम काज करने का दिशा निर्देश जारी किया गया है। इसकी जानकारी संस्थान के अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह ने मंगलवार को संस्थान में वरीय चिकित्सकों एवं अन्य पदाधिकारियों की बैठक करने के बाद दिया। उन्होंने बताया कि 24 घंटे इमरजेंसी सेवा उपलब्ध रहेगी। हालांकि सामान्य ओपीडी बंद रहेगा पर इमरजेंसी ओपीडी में वरीय चिकित्सकों के द्वारा मरीजों को उचित सलाह दी जाएगी। भर्ती मरीजों की देखभाल के लिए चिकित्सक हर सुविधा के साथ कर्मी भी उपलब्ध रहेंगे। जिनका सेकाई पहले से चल रहा है, उन सैकड़ों मरीजों के लिये सेकाई की सुविधा उपलब्ध रहेगी। 14 अप्रैल के बाद परिस्थिति के अनुसार पुन: निर्णय ली जाएगी। उन्होंने बिहार के कैंसर पीड़ित मरीजों से अपील किया कि अगर इमरजेंसी नहीं हो तो पूर्ववत अपनी दवाईयां खाते रहें। स्थिति में सुधार होने से या इमरजेंसी होने पर ही अस्पताल आएं। सामान्य ओपीडी बंद रहने पर भी रेडियोथेरैपी, कीमोथेरैपी एवं आॅन्को सर्जरी विभागों में इमरजेंसी सेवा उपलब्ध रहेगी। अस्पताल में भर्ती मरीजों को तो मुफ्त में खाना दी जाती है पर अभी लॉक डाउन को देखते हुए उनके परिजन को भी मुफ्त में खाना दी जा रही है।