November 13, 2024

कोरोना का कहर : बिहार में मिले 13374 नए संक्रमित, पटना में 2207 तो गया में हजार के पार

file photo

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामले और मौतों के आंकड़ों से हर कोई डरा व सहमा हुआ है। बीते 24 घंटे में सूबे में 13374 संक्रमितों की पहचान की गई है, जबकि बीते मंगलवार को एक दिन में 12604 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी। कोरोना संक्रमण के फैलाव को लेकर शासन-प्रशासन के बीच हड़कंप मचा हुआ है। आज नीतीश सरकार ने लगाए गए पाबंदियों को और सख्त करने का फैसला लिया है। अब शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है, वहीं दुकानों को अब शाम 4 बजे तक खोलने का फैसला लिया है।


बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के 13374 नए मामले सामने आए हैं। पटना में एक बार फिर वृद्धि हुई है। यहां एक दिन कोरोना के 2207 नए मामले सामने आए हैं। जबकि बीते मंगलवार को जिला में 1837 मामले सामने आए थे। वहीं पटना के अलावे बिहार के अन्य सर्वाधिक प्रभावित जिलों की बात करें तो भागलपुर में 454, बेगूसराय में 764, सारण में 589, सहरसा में 154, शेखपुरा 100, वैशाली 220, प. चंपारण में 547, पूर्वी चंपारण 218, जहानाबाद 168, लखीसराय 104, मुजफ्फरपुर 490, नालंदा 423, नवादा 209, मुंगेर 272, समस्तीपुर 401, भोजपुर 81, दरभंगा 140, औरंगाबाद 597, अरवल 179, गया में 1133, सुपौल 427, सीवान 348, पूर्णिया 548, रोहतास में 349 और अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों के 45 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले बढ़कर 98747 हो गए हैं, जबकि बीते सोमवार को एक्टिव मामले 89660 थे। वहीं विगत 24 घंटे में कुल 103895 सैम्पल की जांच हुई है। जबकि बीते मंगलवार को 100328 सैम्पल की जांच हुई थी। अबतक कुल 3,40236 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत घटकर 77.09 पर आ गया है। जो चिंता करने वाली बात है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed