February 23, 2025

चाय बनाने के चक्कर मे सिलेंडर में लगी आग 13 वर्षीय छात्र बुरी तरह झुलसा,पीएमसीएच में मौत

फुलवारीशरीफ । पटना के परसा बाजार से एक लोमहर्षक खबर ने लोगो की आंखे नम कर दी जहां एक 13 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत चाय बनाने के चक्कर मे हो गयी । अहले सुबह सुबह पढ़ाई करते करते बच्चे ने खुद से ही चाय बनाने किचेन में गया जहाँ सिलेंडर में हो रहे गैस रिसाव में लगी आग में वह बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन परिजन उसे गंभीर हालत में पीएमसीएच ले गए जहाँ कुछ घंटे के इलाज के दौरान भी उसे नही बचाया जा सका। घटना के बाद परिजनों में चीत्कार मचा है वहीँ मा पिता बहन भाई समेत अन्य परिजनों का रोते रोते बुरा हाल हो रहा है। आग में झुलसकर मासूम 13 वर्षीय सातवीं क्लास के छात्र की मौत से परसा बाजार का खैरा टाली गांव गम में डूब गया ।
परसा बजार के खैरा टाली गांव निवासी पंकज कुमार वर्मा जेसीबी कम्पनी में मैकेनिक का काम करते है। उनका बड़ा बेटा प्रिंस कुमार(उम्र 13 वर्ष) शुक्रवार की सुबह चार बजे पढ़ाई करते करते अचानक चाय बनाने किचेन में चला गया। सिलेंडर में पहले से हो रहे गैस रिसाव से अनजान बच्चे ने जैसे ही चूल्हा जलाना चाहा उसमें आग लग गयी। मृतक छात्र प्रिंस कुमार के पिता पंकज वर्मा ने बताया कि आग की लपटों में घिरे बेटे के चीत्कार सुनकर जब वे लोग उठे तो किसी तरह आनन फानन उसे पीएमसीएच ले गए। पीएमसीएच में इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे उसकी मौत हो गयी।वहीं घर मे बड़े बेटे की दर्दनाक मौत से पिता पंकज वर्मा की हालत पागलों सी हो गयी जबकि मा बबिता देवी बेटे की मौत की खबर से बदहवास होकर बार बार बेहोश हुए जा रही है। वहीं मृतक की एक बड़ी बहन और छोटे भाई की हालत में रोते रोते खराब हो गयी। मुहल्ले व रिश्तेदार परिवार वाले ढांढस बढ़ाने में खुद ही बिलखने लग जा रहे हैं। इतने छोटे उम्र में छात्र की मौत ने सबको झकझोर दिया वही पुरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
वहीं पीएमसीएच टीओपी इंचार्ज अमित कुमार ने बताया कि बच्चे के पिता का बयान दर्ज कराया गया है जिसमे उन्होंने चाय बनाने के दौरान आग में झुलसने के बाद पीएमसीएच इलाज कराने की बात कही है।

You may have missed