13 करोड़ की लागत से बनेंगे फोरलेन से मोजीपुर तक की सड़क : रामानंद यादव

फतुहा। करीब तेरह करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन से मोजीपुर स्थित स्टेट हाइवे तक सड़क का निर्माण कराया जाएगा। यह सड़क मोजीपुर पंचायत के दौलतपुर, विक्रमपुर गांव को जोड़ते हुए बनायी जाएगी। सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा कराया जाएगा। इस बात की जानकारी स्थानीय विधायक डाॅ रामानंद यादव ने मोजीपुर में किसानों के साथ आयोजित एक बैठक के दौरान कही। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण में थोड़ी बहुत जमीन किसानों की अधिग्रहित की जाएगी। इसके लिए किसानों ने रजामंदी दे दी है। विदित हो कि मोजीपुर पंचायत के दौलतपुर गांव व विक्रमपुर गांव के लिए फोरलेन से कच्ची रास्ता है तथा ग्रामीणों ने सड़क बनाने की मांग सालों से कर रखी थी। लेकिन जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों में कुछ हद तक नाराजगी थी। स्थानीय विधायक डाॅ रामानंद यादव के अनुसार किसानों की नाराजगी दूर हो गई है। बैठक के दौरान शिवजी राय, राम प्रसाद, मुखिया विजय कुमार, पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार, रविन्द्र सिंह, जयराम सिंह, बबलू सिंह समेत कई किसान लोग मौजूद थे।

You may have missed