February 4, 2025

120 घंटे की समप्ति के बाद ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलने से ग्रामीणों में आक्रोश

पालीगंज। अनुमंडल सह प्रखंड के खिरिÞमोड़ थाना क्षेत्र के बहेरिया नीरखपुर गांव में 72 घंटे में जलने के बाद नयी ट्रांसफॉर्मर लगाने की सरकारी वादा हवा-हवाई प्रतीत होती दिखाई पड़ रही है। इसका नमूना शत-प्रतिशत इस गांव में देखने को मिली। जिसे लेकर ग्रामीणों व उपभोक्ताओं के बीच सरकार के खिलाफ आक्रोश उबल रही है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पालीगंज अनुमंडल के खिरिमोड़ थाना अंतर्गत बहेरिया-नीरखपुर गांव की बिजली ट्रांसफॉर्मर बीते 17 सितंबर को ठनका गिरने से जल चुकी है। जिसकी तत्काल सूचना ग्रामीणों ने पालीगंज के बिजली विभाग के अधिकारियों को दे दी गयी। उसके बावजूद भी अभी तक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदली गयी। इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि अब केरोसिन भी कोटे से प्रतिमाह एक लीटर दी जाती है। वह भी इन पांच दिनों में समाप्त हो गयी। अब हमलोगों की जिंदगी अंधेरे में गुजर रही है और प्रकाश के अभाव में बच्चों की पढ़ाई बाधित है। बावजूद इसके बिजली विभाग के अधिकारी कान में तेल डालकर सो चुके हैं। इस संबंध में पालीगंज के बिजली विभाग के एसडीओ सन्नी कुमार ने बताया कि दो दिनों में ट्रांसफॉर्मर बदल दी जायेगी।

You may have missed