गया में 12 साल के बच्चे का अपहरण, अपराधियों ने फिरौती के लिए किया ये मैसेज
गया। जिले के वागेश्वरी मोहल्ले में 12 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया गया। इसके बाद अपराधियों ने परिजनों को मोबाइल पर फिरौती के लिए मैसेज किया। इसमें लिखा कि फिरौती दो नहीं तो तुम्हारे बेटे की किडनी बेच देंगे।
जानकारी के अनुसार बच्चे के परिचित पर ही अपहरण का आरोप है। सोमवार की सुबह से ही बच्चा लापता था। व्हाट्सएप पर मैसेज से भेजने से पहले आरोपियों ने चार लाख रुपये मांगे। सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं अपहरण के आरोपी की पत्नी से भी पुलिस ने पूछताछ की है।