November 8, 2024

मुजफ्फरपुर ग्रामीण इलाकों में शुरू हुई डायल 112 की सेवा, 12 मिनट में मदद को पहुंचेगी पुलिस

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरवासियों को पुलिस द्वारा एक बड़ी सहूलियत दी जा रही है। अब जिले के ग्रामीण इलाकों के थाना क्षेत्रों में भी लोगों को डायल 112 की सुविधा मिलेगी। इसी महीने से ग्रामीण थानों में गाड़ी के साथ ही पदाधिकारियों की तैनाती की जायेगी। ऐसे में किसी भी तरह की अपराध की सूचना मिलने पर 10 मिनट के अंदर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच जायेगी। इसको लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को दिशा-निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि शहरी क्षेत्र में 112 की टीम बेहतर रिस्पांस दे रही है। पहले जहां सूचना मिलने के बाद औसत 18 मिनट में टीम पहुंच रही थ। वहीं, अब यह समय घटकर 12 मिनट पर आ गया है। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को कहा कि यह मुख्यालय का आदेश है कि अधिकतम 20 मिनट में 112 की टीम मौके पर पहुंचनी चाहिए, लेकिन जिले में पुलिस की सक्रियता के कारण हम 12 मिनट में पहुंच रहे हैं। जल्द ही इसे घटाकर 10 मिनट करना है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों विभिन्न जिलों से पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। वे थानों में योगदान देंगे। इसके बाद 112 की टीम और बेहतर सेवा दे पायेगी। पहले शहरी क्षेत्र में ही 112 की गाड़ी दी गयी थी। पुलिस मुख्यालय के आदेश पर अब ग्रामीण क्षेत्र के भी सभी थानों में इसकी सुविधा मिलेगी। यह गाड़ी थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहेगी। खासकर घटना वाले क्षेत्रों की निगरानी करेगी। इस दौरान जैसे ही किसी घटना की सूचना मिलेगी, इसके पदाधिकारी 10 मिनट के भीतर वहां पहुंच जायेंगे। जिले में टाउन आउट पोस्ट (टीओपी) में बाइक की सर्विस दी जायेगी। जहां बड़ी गाड़ी को पहुंचने में समय लगेगा 112 की बाइक टीम तुरंत मौके पर पहुंच जायेगी। अब 112 की टीम में तीन स्वतंत्र पदाधिकारी होंगे। प्रत्येक आठ घंटे पर इनका शिफ्ट बदलेगा। इन्हें किसी अन्य अनुसंधान का जिम्मा नहीं दिया जायेगा। स्वतंत्र रूप से कार्य करने पर 112 की टीम और बेहतर तरीके से लोगों को सेवा दे पाएगी। वर्तमान में 112 के पदाधिकारी पर अन्य अनुसंधान का भी जिम्मा होता है। ऐसे में दोनों कार्य प्रभावित होता है। एसएसपी ने कहा कि 15 फरवरी तक हर हाल में विभिन्न जिलों से आने वाले स्थानांतरित पदाधिकारी थानों में योगदान देंगे। साथ ही 20 फरवरी तक मुख्यालय की ओर से जिले को गाड़ी भी मुहैया करा दी जायेगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed