February 8, 2025

पटना सिटी में दिनदहाड़े कूरियर कंपनी के ऑफिस पर हमला, 12 लाख की डकैती

पटना। राजधानी के पटना सिटी में अपराधियों ने कूरियर कंपनी के ऑफिस में हमला कर 12 लाख रुपये की डकैती की। घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित आदिवासी कॉलोनी में हुई।

वहां एक निजी कूरियर कंपनी के ऑफिस में कई हथियारबंद अपराधी दिनदहाड़े घुस गए व 12 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।

अपराधी सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए, ताकि उनकी पहचान पता न चले। अपराधियों के फरार होने के बाद कूरियर कंपनी के कर्मचारियों ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। मौके पर पहुंचे सिटी एसपी जीतेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

 

You may have missed