हाजीपुर में महावीर चौक के पास पेट्रोल पंप कर्मचारी से 12 लाख की लूट, अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की

हाजीपुर । महावीर चौक के पास सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी से करीब 12 लाख लूट लिए। इस दौरान उन्होंने हवाई फायरिंग भी की।

इसके बाद बाइक सवार अपराधी तीन पुलवा चौक की ओर भाग निकले। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता जय प्रकाश चौधरी का स्टाफ बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था।

इसी दौरान अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। वहीँ बदमाशों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

You may have missed