रामनवमी को लेकर पटना के 10 इलाके अतिसंवेदनशील घोषित, डीएम-एसएसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
पटना। रामनवमी को लेकर पटना शहर के 10 इलाकों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। महावीर मंदिर के आसपास के इलाके में फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। शनिवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। रामनवमी के अवसर पर पहले जिन जगहों पर तनाव की स्थिति रही है। वहां इस बार विशेष चौकसी बरती जा रही है। 24 जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की है। इनके साथ सशस्त्र बल एवं लाठी बल को भी लगाया गया है। वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी की समुचित व्यवस्था की गई है। वहीं श्रीरामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति द्वारा शोभा यात्रा का भव्य आयोजन किया जाता है। मुख्य कार्यक्रम डाकबंगला चौराहे पर होगा। यहां राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य वीआईपी के आने की संभावना है, इसीलिए यहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं।
ये इलाका अतिसंवेदनशील
जिन इलाकों को प्रशासन ने अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है उसमें पटना सिटी, सुल्तानगंज, आलमगंज, खाजेकलां, चौक, मालसलामी, पीरबहोर, फुलवारीशरीफ, (टमटम पड़ाव) खगौल और दानापुर शामिल हैं। इन इलाकों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। डीएम ने बताया कि पिछली घटनाओं को देखते हुए इन इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है।
इन मंदिरों में अधिक भीड़ की संभावना
प्रशासन ने जिन मंदिरों में अधिक भीड़ होने की संभावना जताई है उनमें पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर, राजवंशीनगर हनुमान मंदिर, अनिसाबाद स्थित मानस मंदिर, पटना सिटी के महावीर घाट, गौरीशंकर मंदिर, सीता मंदिर शामिल हैं।
वीर कुंवर सिंह पार्क से होगा महावीर मंदिर में प्रवेश
स्टेशन रोड स्थित महावीर मंदिर में प्रवेश करने के लिए लोगों को वीर कुंवर सिंह पार्क के पास जाना होगा क्योंकि मंदिर में प्रवेश के लिए यहां से लाइन लगना होगा। पार्क के पश्चिमी गेट से प्रवेश होगा। डीएम और एसएसपी ने शनिवार को पार्क का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
तैनात किए गए मजिस्ट्रेट
रामनवमी को देखते हुए डीएम ने 324 जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की है। इनके साथ सशस्त्र बल एवं लाठी बल को भी लगाया गया है। वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी की समुचित व्यवस्था की गई है। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यातायात नियंत्रण एवं पार्किंग का उचित प्रबंध किया गया है। संवेदनशील स्थानों पर अत्यधिक सतर्कता बरतने एवं अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है।
मंदिर में बनाया गया हेल्प डेस्क
डीएम ने बताया कि मंदिर परिसर में किसी को परेशानी न हो, इसके लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। वहां ‘मे आई हेल्प यू’ लिखा हुआ है। क्यूआरटी एवं अस्थायी नियंत्रण कक्ष में क्यूआरटी की प्रतिनियुक्ति की गई है। पर्याप्त संख्या में स्ट्राइकिंग फोर्स की व्यवस्था की गई है। अस्थायी चिकित्सा शिविर स्थापित किये गए हैं। वाटर टैंकर की व्यवस्था की गई है। विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
नियंत्रण कक्ष में फोन करें
यदि किसी प्रकार की परेशानी हो या कोई सूचना हो तो लोग जिला नियंत्रण कक्ष के (0612 2219810, 0612 2219234) पर कभी भी संपर्क कर सकते हैं। यह कक्ष 24 घंटे काम करेगा। डाकबंगला चौराहे पर भी नियंत्रण कक्ष बना दिया गया है, जहां वरीय अधिकारियों की तैनाती की गई है।