पटना से कुख्यात कालिया गिरोह के 10 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद, मोबाइल और बाइक भी जब्त
- दिनदहाड़े की थी कुख्यात अपराधी रामजी राय उर्फ मुड़कटवा की हत्या…गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
पटना। पटना पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात कालिया गैंग के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया। इन अपराधियों पर राजधानी और आसपास के इलाकों में संगीन अपराधों को अंजाम देने का आरोप है। यह कार्रवाई दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद इस गिरोह के सरगना विकास झा उर्फ कालिया के नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। गिरफ्तार अपराधी 16 अगस्त 2024 को पटना के सगुना-बेली रोड पर दिनदहाड़े हुई एक हत्या में शामिल थे। इस घटना में कुख्यात अपराधी रामजी राय उर्फ मुड़कटवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह हत्या कालिया गैंग के आदेश पर हुई थी। घटना के बाद गैंग के कथित प्रवक्ता राज झा ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए मीडिया को पत्र जारी किया था। इस पत्र में लिखा गया था कि हत्या का उद्देश्य रामजी राय के आतंक का खात्मा करना था। रामजी राय, जो सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र का निवासी था, पर 21 आपराधिक मामले दर्ज थे। वह स्थानीय लोगों और व्यवसायियों के बीच आतंक का पर्याय बन चुका था। उसकी हत्या के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठित की। जांच के दौरान पुलिस ने कालिया गैंग के सक्रिय सदस्यों पर नजर रखी और आखिरकार उनके ठिकाने पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से 2 देसी कट्टे, 8 जिंदा कारतूस, कई मोबाइल फोन और बाइक्स बरामद कीं। ये सभी अपराधी कालिया गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और विकास झा के निर्देश पर किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते थे। इनकी गिरफ्तारी से गिरोह की गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलने की उम्मीद है। रूपसपुर थाना पुलिस और एसआईटी की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि गिरफ्तार अपराधी 16 अगस्त को पटना में हुई हत्या में सीधे तौर पर शामिल थे। इनसे आगे की पूछताछ के जरिए गिरोह की अन्य गतिविधियों और नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। ASP दानापुर ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पटना में अपराध नियंत्रण के प्रयासों का हिस्सा है। पुलिस का कहना है कि गिरोह की गिरफ्तारी से इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। पटना पुलिस की इस कार्रवाई से कालिया गैंग को बड़ा झटका लगा है। इससे राजधानी और आसपास के इलाकों में अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई के जरिए अन्य अपराधियों और गिरोहों को भी सख्त संदेश दिया गया है कि कानून के खिलाफ जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।