BIHAR : 1 सितंबर से शिक्षकों का कटेगा पीएफ, 30 तक मिलेगा यूनिवर्सल अकाउंट नंबर
पटना। बिहार के 3.57 लाख पंचायत और निकाय शिक्षकों के साथ ही पुस्कालयाध्यक्ष का पीएफ का यूनिवर्सल खाता नंबर 30 सितंबर तक मिल जाएगा। यूनिवर्सल खाता नंबर के लिए शिक्षा शिक्षकों का आंकड़ा आदि पीएफ अधिकारी को 20 सितंबर तक देने के लिए जिलों को निर्देश दिया गया है। इस मामले पर शिक्षा विभाग के अपर सचिव सह माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने सभी डीईओ को पत्र भेजा है।
पत्र में कहा गया है कि डेट आॅफ ज्वांनिंग में 1 सितंबर 2020 देना है, क्योंकि इसी तारीख से पीएफ देने का निर्णय लिया गया है। 31 अगस्त के पहले नियुक्त शिक्षक पुस्कालयाध्यक्ष के लिए 1 सितंबर मान्य होगा। शिक्षक और पुस्कालयाध्यक्ष का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का आईएफएससी कोड, वेतन, आधार नंबर और नॉमिनी का नाम आदि एक्सेल सीट में भर कर देना है। पीएफ के नोडल अधिकारी को एक्सेल सीट 20 सितंबर तक मिल जाना चाहिए। 1 सितंबर 2020 के नियुक्त शिक्षक जिस तिथि को योगदान देंगे, तब से ही उनका पीएफ कटेगा। शिक्षकों को सरकार ने 15 हजार प्रतिमाह वेतन पर 13 प्रतिशत पीएफ में राशि देने का निर्णय लिया है। प्रतिमाह शिक्षक के पीएफ खाता में 1950 रुपए जमा करेगी।