हड़ताल के बाद शुरू हुआ ओपीडी सेवा, मरीजों ने ली राहत की सांस
मसौढी। पटना जिला के मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक के साथ बीते सोमवार को किए गए दुर्व्यवहार से नाराज चिकित्सकों की हड़ताल के कारण तीन दिनों से ठप चल रही ओपीडी सेवा अनुमंडलीय प्रशासन के आश्वासन के बाद चौथे दिन शुक्रवार को शुरू हुई। इधर गुरूवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर नामजद आरोपितों में से एक आरोपी मृत्युजंय पेरियार को गिरफ्तार कर लिया और उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया। इस बीच अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक हरिश्चंद्र हरि ने इस घटना में शामिल अन्य आरोपितों को भी शीघ्र गिरफ्तार करने व उन्हें अस्पताल से लेकर घर आने-जाने के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। इधर शुक्रवार को ओपीडी शुरू होते ही मरीजों ने राहत की सांस ली। उन्हें जैसे ही हडताल खत्म होने की सूचना मिली वे अस्पताल की ओर चल दिए। अस्पताल आए मरीजों की आवश्यकतानुसार उनके खून वगैरह की भी आज जांच हुई और एक बार फिर अस्पताल में रौनक छा गई।