February 24, 2025

होली में रंग गये शिक्षक, छात्र व छात्राएं, फाग गीतों पर लगाये ठुमके

फुलवारी शरीफ। गंगा जमुनी तहजीब पर आधारित होली महोत्सव का आयोजन शनिवार को इस्लामिया टीटी बीएड कॉलेज फुलवारी शरीफ में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के सचिव खुर्शीद हसन ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा होली की शुभकामना संदेश दिया। वहीं प्राचार्य आरके अरूण के द्वारा कॉलेज में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कॉलेज की होली में शिक्षक, छात्र व छात्राएं पूरी तरह से रंग गये और फाग गीतों पर मदमस्त होकर ठुमके लगाते रहे। इस दौरान मो. शदाब, तयनीयत, निगार, शगुफ्ता, गुफरान अहमद, मानस, मधु, नमिशा कष्यप, सूफिया, माला, गौरव कुमार ने मिलकर होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा… गीत गा करके दर्शकों का मंत्रमुग्ध कर दिया। होली मिलन समारोह में छात्र-अध्यापक और शिक्षकों ने फूल, अबीर-गुलाल से एक दूसरे के चेहरे मलकर लाल कर दिया। छात्रों ने नृत्य नाटिका के द्वारा पर्यावरण को बचाने का तथा कोरोना वायरस से बचाव का भी संदेश भी दिया।
इस मौके पर इफतेखार नेजामी, डॉ. मंजुला, नाहिदा जमाल, रिजवान खान, नजमुल हसन, मो. कैसर खान, प्रीति कुमारी, एसएच रहमान, सैयद नाजीम रजा, संतोष कुमार, अनसार अहमद आदि सदस्य उपस्थित थे।

You may have missed