PATNA : हाथ से रस्सी छुड़ाकर आरोपी फरार, आलमगंज थाना से ई-रिक्शा में तीन आरोपी को ले जा रहे थे कोर्ट
पटना सिटी। शुक्रवार को पटना सिटी के आलमगंज थाना की पुलिस को एक मोबाइल चोरी के आरोपित ने मुसीबत में डाल दिया है। थाना से कोर्ट ले जाते समय वह रस्सी खोलकर फरार हो गया और सुरक्षाकर्मी देखते ही रह गए। घटना के बाद काफी देर तक चोर की तलाश होती रही है लेकिन फरार आरोपित का कोई सुराग नहीं लग सका है।
मिली जानकारी के अनुसार, आलमगंज थाना की पुलिस ने तीन आरोपितों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेजने की तैयारी थी। इन्हीं में से एक मोबाइल चोरी का भी आरोपित था, जिसे पुलिस ने कई घटनाओं में संलिप्त होने के आरोप में बीते गुरुवार को पकड़ा था। शुक्रवार दोपहर आलमगंज थाना से लिखा-पढ़ी के बाद तीनों आरोपितों को लेकर तीन सुरक्षा गार्ड हर दिन की तरह आज भी ई-रिक्शा से सिटी कोर्ट के लिए निकले। इसके पहले आरोपितों को रस्सी से बांधा गया। दो के पेट में रस्सी बांधी गई, जबकि एक के हाथ में। जिस आरोपित के हाथ में रस्सी बांधी गई थी, वह ई रिक्शा पर सबसे किनारे बैठा था। ई-रिक्शा जैसे ही गायघाट गुरुद्वारा के पास दक्षिणी गली पहुंचा, मोबाइल चोरी का आरोपित हाथ से रस्सी छुड़ाकर फरार हो गया। सुरक्षा गार्ड शोर मचाते रह गए लेकिन आरोपित को कोई पकड़ नहीं पाया।