February 4, 2025

सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे राजगीर विधायक

DJLd½F²FF¹FIY Sd½F ª¹FFZd°F

बिहारशरीफ । दीपनगर थाना क्षेत्र के राणा बिगहा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में राजगीर के विधायक रवि ज्योति बाल-बाल बच गये। घटना सोमवार देर शाम की है। इस संबंध में विधायक ने बताया कि वह राजगीर से अपने स्कार्पियो से बिहारशरीफ की ओर जा रहे थे तभी राणा बिगहा मोड़ के समीप विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने सीधी टक्कर मार दी। जिससे उनका वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि उन्हें कुछ नहीं हुआ लेकिन उनका चालक घायल हो गया जिसका इलाज निजी क्लीनिक में कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धमेंद्र कुमार मौके पर पहुंचकर दोषी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर थाने में लायी। सूचना मिलते ही विधायक के समर्थक पहुंच गये। जानकारी के अनुसार भीड़ में किसी ने विधायक की मोबाइल भी चोरी कर ली।

You may have missed