PATNA : स्मैक के विवाद में हुई थी विलियम की हत्या, हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद
नौबतपुर। पिछले महीने पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के एसएच 78 स्थित चकियापर गांव के समीप विलियम की हत्या स्मैक खरीद-बिक्री में उपजे विवाद को लेकर हुई थी। हत्या के मुख्य आरोपित विक्की यादव ने पुलिसिया पूछताछ में इस बात का खुलासा किया। थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि चकियापर निवासी विक्की यादव ने विलियम से सात पुड़िया स्मैक की खरीदारी की थी। स्मैक खराब होने की बात कहते हुए विक्की ने विलियम से पैसे वापस करने को कहा था। आनाकानी करने पर पैसे लेने विक्की चेचौल गांव पहुंच गया। यहां विलियम ने उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद विक्की ने विलियम की हत्या करने की ठान ली।
कुछ दिन बाद विक्की ने अपने एक सहयोगी से जमीन दिखाने के नाम पर विलियम को चकिया पर स्थित सूर्य मंदिर के समीप बुला लिया। विलियम के आने के बाद दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई। आरोप है कि इसी दौरान विक्की ने कमर से पिस्टल निकालकर विलियम के सीने में गोली दाग दी। इलाज के दौरान अस्पताल में विलियम की मौत हो गई। विलियम के स्वजनों ने विक्की यादव एवं एक अन्य विक्की कुमार को नामजद करते हुये प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस कोरावा से विक्की कुमार को तो गिरफ्तार कर ली, लेकिन उससे कुछ जानकारी हासिल नहीं हो सकी। इसी बीच पुलिसिया दबिश के कारण विक्की ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उसने सच्चाई पुलिस को बयां कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर लिया है।