फतुहा : स्कार्पियो ड्राइवर की गोली मार कर हत्या, स्कार्पियो लूटकर ले भागे बदमाश
फतुहा। पटना में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की देर शाम पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के नूतन पेट्रोल पंप के आगे पीहु रेस्टोरेंट के पास वाहन लुटेरों ने एक स्कार्पियो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी तथा उसके स्कार्पियो को लूट लिया। जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस को मिली, तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतक स्कार्पियो चालक की पहचान उसके पाकेट से मिले ड्राइविंग लाइसेंस से हुई है। ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर उसकी पहचान नवादा जिले के कौआकोल निवासी भुनेश्वर यादव के पुत्र 40 वर्षीय सतेन्द्र यादव के रुप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अकेले स्कार्पियो द्वारा फोरलेन बख्तियारपुर होते अपने गांव कौआकोल जा रहा था। जैसे ही वह पीहु रेस्टोरेंट के पास पहुंचा तो वह अपने वाहन से उतरकर एक गुमटी पर गुटखा लेने गया। गुटखा लेने के बाद जब वह वापस अपने गाड़ी की ओर लौटने लगा, तभी दो वाहन लुटेरे उसे पिस्तौल दिखाते हुए स्कार्पियो का चाभी छीनने लगे। जब मृतक भागने की कोशिश की तो लुटेरों ने उस पर गोली चला दी। गोली चालक के सीने में लगी तथा वह मौके पर ढेर हो गया। इसके बाद लुटेरों ने उस स्कार्पियो को लूट कर पटना की ओर फरार हो गए। घटनास्थल पर डीएसपी राजेश कुमार मांझी व थानाध्यक्ष मनीष कुमार घटनाक्रम की जांच करने में जुटे हैं। पुलिस के अनुसार, मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है।