February 24, 2025

सोशल डिस्टेंस का पालन का तरीका लोगों ने हृदय से किया पालन

मनेर। आज भारत सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। पूरा देश 14 अप्रैल तक लॉक डाउन का पालन कर रहा है। वैसे में अनिवार्य सामग्रियों का वितरण और किसी नागरिक को बहुत परेशानी नहीं हो। इसके लिए सरकार द्वारा कई प्रयास लगातार किये जा रहें हैं। साथ ही साथ यदि अनिवार्य सामग्रियों को लेकर कोई नागरिक घर से बाहर निकले तो सोसल डिस्टेंस का अनिवार्यता के साथ पालन करे। इसी क्रम में मनेर नगर पंचायत के एक जन वितरण प्रणाली के दुकानदार ने अपने व्यापार स्थल के समीप गोल-गोल घेरा डेढ़ डेढ़ मीटर की दूरी पर बना दिया जिसमें लाभुक कार्ड धारी खड़े हो गए और बारी बारी से आकर अपना हस्ताक्षर बनाते हुए राशन का उठाव किया। बताते चलें कि करौना वायरस के कहर के कारण इस बार पॉस मशीन पर लाभुकों का अंगूठा नहीं लगाया गया और लाभुक रजिस्टर में हस्ताक्षर करने से पहले दुकानदार के द्वारा लाइफब्वॉय साबुन से हाथ धुलवाया गया। उसके बाद उनके हाथों को सैनिटाइज कराया गया तब जाकर कलम से हस्ताक्षर करवाकर या अंगूठा लगवाकर और राशन का वितरण किया गया। इस दौरान पूरी सतर्कता बरती गई कि कोई भी लाभुक एक दूसरे के संपर्क में ना आए। साथ ही साथ यह हिदायत भी दी जाती रही कि कोरोना वायरस के कहर से हम कैसे बचे । इतना ही नहीं दुकानदार के द्वारा एक बैनर भी लगाया गया था , जिसमें कोरोना वायरस से बचाव एवं लक्षण दिख रहा था लोगों ने भी दुकानदार का भरपूर सहयोग किया। किसी प्रकार की आपाधापी नहीं रही शांतिपूर्ण तरीके से गोले में खड़े होकर अपना अपना राशन का उठाव किया। इस व्यवस्था को देखकर वार्ड संख्या 9 के पार्षद अमोल बजाज ने दुकानदार के प्रति आभार जताया और कहा कि यह बहुत ही सुंदर व्यवस्था है।

You may have missed