संपतचक : सोना गोपालपुर देवी स्थान के पास से बाइक चोरी
फुलवारी शरीफ। पटना के संपतचक में सोना गोपालपुर देवी स्थान के पास मोटरसाइकिल लगाकर किसी काम से गए युवक की मोटरसाइकिल चंद मिनटों में चोरों ने उड़ा लिया। जब वापस लौटे और काफी खोजबीन की लेकिन बाइक के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया। इस बाबत गोपालपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
गोपालपुर पुलिस का कहना है कि कंकड़बाग निवासी स्व. विनोद प्रसाद के बेटे विकास कुमार अपने छोटे भाई समीर कुमार की बाइक जिसका नंबर बीआर1जीपी/7781 है, उसे अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि बाइक का पता लगाया जा रहा है।