सैमसंग का बिग टीवी डेज : QLED और UHD TV पर मिलेगा गैलेक्सी स्मार्टफोन
पटना। सैमसंग ने अपने 55 ईंच एवं उससे ऊपर के प्रीमियम टेलीविजन की श्रृंखला पर सैमसंग बिग टीवी आॅफर्स की घोषणा की है। सैमसंग बिग टीवी डेज के दौरान ये आॅफर देश में 31 जनवरी तक लागू रहेंगे।
सैमसंग इंडिया के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस, राजू पुल्लन ने कहा कि उपभोक्ता इन अद्वितीय आॅफर्स का लाभ सैमसंग के बड़े स्क्रीन 55, 65, 75, 82 और 85 ईंच के क्यूलेड टीवी, क्रिस्टल क्लियर 4के यूएचडी, क्यूलेड 8के टीवी खरीदने पर प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा उपभोक्ताओं को 20 प्रतिशत के कैशबैक के साथ एक्सटेंडेड वॉरंटी एवं 1990 रुपये की ईएमआई का लाभ भी मिलेगा। इस अवधि के दौरान उपभोक्ताओं को 65 ईंच के क्यूलेड टीवी एवं 75 ईंच के क्रिस्टल 4के यूएचडी टीवी के साथ 22,999 रुपये का सैमसंग गैलेक्सी ए51 स्मार्टफोन मिलेगा। उन्हें क्यूलेड टीवी के 55 ईंच के मॉडलों और 65 ईंच के क्रिस्टल 4के यूएचडी टीवी के साथ 18,999 रुपये का गैलेक्सी ए31 स्मार्टफोन मिलेगा। सैमसंग का क्यूलेड टीवी 10 साल की नो-स्क्रीन बर्न-इन वॉरंटी, एक साल की विस्तृत वॉरंटी एवं पैनल पर एक साल की अतिरिक्त वॉरंटी के साथ आएगा।