सुरसंड विधानसभा में छोटे दल के उम्मीदवारों ने भी झोंकी ताकत
सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिले के सुरसंड विधानसभा में आखिरी चरण में 7 नवंबर को चुनाव होना है। ऐसे में बड़े दलों के साथ-साथ छोटे दल के उम्मीदवारों ने भी अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में आरपीआई पार्टी के उम्मीदवार मनोज पूर्वे ने भी पूरी ताकत लगा दी है। सैकड़ों की तादाद में वे सुरसंड विधानसभा के पुपरी अनुमंडल मुख्यालय में पैदल मार्च किये। उसके बाद उन्होंने अपने कार्यालय का उद्घाटन किया। इस क्रम में उन्होंने कहा कि उनका मकसद चुनाव जीत कर युवाओं को रोजगार दिलाना, मूलभूत जरूरतों को पूरा करवाना सहित गरीबों की हरसंभव मदद करना सहित अन्य योजना शामिल है।