CCTV फुटेज से खुलासा : पार्षद पति हुए साजिश के शिकार, महिला शिक्षिका से नहीं की बदसलूकी
पटना। राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित एक प्राइवेट स्कूल की महिला शिक्षिका ने पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 14 के पार्षद पति व भाजपा कार्यकर्ता अविनाश कुमार मंटू पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराई है। जबकि पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
इस बाबत पार्षद पति अविनाश कुमार मंटू ने बताया कि मामला बीते 19 अगस्त का है। लेकिन मामला दर्ज कराया गया 16 सितंबर को। उन्होंने स्कूल के डायरेक्टर और प्रिंसिपल पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल संचालक सड़क के दोनों ओर अपनी वाहन खड़ा करते हैं। जिससे नगर निगम के बड़े वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी होती थी। इस बाबत उन्होंने स्कूल संचालक से बात की और उस वक्त संचालक द्वारा आश्वासन भी दिया गया था कि अब ऐसा नहीं होगा, लेकिन घटना के 28 दिनों के बाद स्कूल की एक शिक्षिका को ढाल बनाकर 16 सितंबर को गर्दनीबाग थाना में मुझ पर और हमारे समर्थकों पर छेड़खानी का मामला दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला जमीन से जुड़ा हुआ है। स्कूल के वाहन जिस स्थान पर लगते हैं, उक्त जमीन को स्कूल संचालक हथियाने के फिराक में हैं। उन्होंने कहा कि इस बाबत बीते वर्ष 19 दिसंबर को स्थानीय लोगों ने पटना डीएम को भी पत्र लिखा था।
पार्षद पति ने कहा कि जिस तरह से मुझ पर संगीन मामला दर्ज कराया गया है, वह सिर्फ मुझे बदनाम करने और मेरी छवि धूमिल करने की साजिश है। उन्होंने दावे के साथ कहा कि घटना के दिन का स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए, अगर हम दोषी पाए जाते हैं तो कार्रवाई के लिए तैयार हूं, अन्यथा स्कूल संचालक पर मानहानि का केस करूंगा।
बता दें महिला गर्दनीबाग स्थित साधनापुरी इलाके में संत पॉल नामक प्राइवेट स्कूल में टीचर है। महिला शिक्षिका का आरोप है कि पार्षद पति ने सबके सामने उससे बदसलूकी की है।
इधर, पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि महिला टीचर के साथ किसी तरह की बदसलूकी नहीं की गई है। पुलिस जब इस मामले के तह तक गई तब पता चला कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद है। पुलिस ने बताया कि स्कूल के बाहर निगम का नाला का चैंबर है। 19 अगस्त को निगम कर्मचारी चैंबर की सफाई करने आया था, लेकिन उसी जगह पर स्कूल की गाड़ी खड़ी थी। गाड़ी हटाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। परेशान निगम के सफाई इंस्पेक्टर ने पार्षद श्वेता राय के पति अविनाश कुमार मंटू को फोन कर स्कूल के बाहर बुलाया। पुलिस का कहना है कि उस दिन स्कूल की प्रिंसिपल और केस दर्ज करने वाली महिला शिक्षिका का मंटू राय से विवाद हुआ था, लेकिन छेड़खानी या बदसलूकी जैसी कोई घटना नहीं हुई थी। पुलिस दोनों पक्ष से बात कर रही है।