सीपीएम बिहार के संस्थापक सियावर शरण की पुण्यतिथि मनी

पटना। सीपीएम राज्य कार्यालय पटना में बिहार के पार्टी संस्थापक राज्य सचिव सियावर शरण श्रीवास्तव की आज पुण्यतिथि मनायी गयी। कॉमरेड श्रीवास्तव लंबे समय तक पार्टी के बिहार के राज्य सचिव थे। उनके कार्यकाल में भूमि संघर्ष से लेकर कई तरह के उनके नेतृत्व में आंदोलन हुए। उनके पुण्यतिथि के अवसर पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया तथा उनके संघर्ष आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में पार्टी के राज्य सचिव अवधेश कुमार, राज्य सचिव मंडल सदस्य अरुण मिश्रा, पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी, सत्तार अंसारी सहित अन्य शामिल थे।

You may have missed