सीतामढ़ी : 90 कार्टून विदेशी शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार
सीतामढ़ी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाख पहरे बिठा लें लेकिन शराब माफिया अपना काम अपने अंदाज में करते रहे हैं। शराबबंदी के बाद शराब की बिक्री गुप्त तरीके से होम डिलीवरी के रूप में होने की वजह से यह कारोबार बड़ी तेजी से फलफूल रहा है। कोई भी हफ्ता ऐसा नहीं कि जिले के किसी न किसी थाना क्षेत्र में शराब के साथ-साथ शराब कारोबारी भी गिरफ्तार न हो रहे हो। ऐसे में शराब माफियाओं पर लगाम लगाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।
शनिवार की रात बिहार के सीतामढ़ी जिले के नानपुर थानेदार राम प्रवेश उरांव अपनी पुलिस पदाधिकारियों के साथ गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के हरिनगर गांव में छापेमारी कर 90 कार्टून में विदेशी शराब जप्त किया है, साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गये शख्स की पहचान हरिनगर गांव निवासी शत्रुध्न राम के तौर पर हुई है। शराब उसके घर के अंदर से बरामद किया गया है। पुपरी एसडीपीओ प्रमोद कुमार यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि किसी भी हालत में शराब धंधेबाजों को बख्शा नहीं जाएगा।