सीतामढ़ी : 32 डाटा इंट्री आपरेटर को काम से बाहर का रास्ता दिखाया, सिविल सर्जन पर लगाया मनमानी का आरोप
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिला के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में काम कर रहे 32 डाटा इंट्री आपरेटर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है, जिसे लेकर वैसे लोगों में हड़कंप की स्थिति है। बताया जाता है कि सरकार के एजेंसी द्वारा इन सभी डाटा इंट्री आपरेटरों को अनुबंध के आधार पर काम पर रखा गया था। सात साल काम करने के बाद सरकार ने उक्त एजेंसी की जगह अब दूसरे एजेंसी को कान्ट्रेक्ट दे दिया है, जिसके बाद इन सभी को काम से हटा कर दूसरे लोगों को इनकी जगह काम पर रखा जा रहा है। काम से बेदखल गुस्साए लोगों ने सिविल सर्जन और जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय मे जमकर हंगामा किया। काम से हटाये गये लोगों का कहना है कि उनके द्वारा कोरोना काल में जिला प्रशासन को सहयोग किया गया था, लेकिन सिविल सर्जन एक साजिश के तहत उनका समायोजन नये एजेंसी के साथ नहीं कर रहे हैं। उनका वेतन भी पिछले कई महीनों से बकाया है।
सिविल सर्जन के मनमानी को लेकर काम से बेदखल किये गये सभी डाटा इंट्री आपरेटर जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय के समीप भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं।