सीतामढ़ी : बुलेट और अपाचे की सीधी टक्कर में चौकीदार की मौत
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी में बुलेट और अपाचे मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में चौकीदार सुरेंद्र पासवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि बुलेट सवार जख़्मी हो गया। जिसका इलाज निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। घटना सुरसंड थाना के बीररख बाजार की है।
बता दें कि सुरसंड थाने में पदस्थापित चौकीदार सुरेंद्र पासवान मुहर्रम ड्यूटी में अपनी अपाचे गाड़ी से जा रहे थे। इसी बीच बीररख बाजार के नजदीक विपरीत दिशा से आ रहा बुलेट सवार अपना संतुलन खो बैठा और जबरदस्त ठोकर मार दिया। जिसमें चौकीदार सुरेन्द्र पासवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि बुलेट सवार धनारी गांव निवासी बउवा मिश्र घायल हो गया। जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।