सीतामढ़ी : तालाब में डूबने से नाबालिग की मौत
सुरसंड (सीतामढ़ी)। बिहार के सीतामढ़ी जिला अंतर्गत सुरसंड भिट्ठा ओपी के भेमुआ गांव के उत्तर दिशा में अपने बगीचा से जलावन के लकड़ी लाने के दौरान तलाब में पैर फिसल जाने के दौरान गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई है। मृतक नाबालिग की पहंचान कोरियाही पंचायत के भेमुआ वार्ड नंबर 14 निवासी मो. हुमैदुल्ला रहमान के 17 वर्षीय पुत्र मो. अहमद रेजा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर भिट्ठा ओपी प्रभारी राजेश कुमार ने पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक नाबालिग की शव अपने कब्जे में ले लिया। पंचायत समिति सदस्य मो. हबीबुल्ला रहमान उर्फ बीडीओ ने मृतक के घर पहुचकर परिजनों को ढांढ़स देते हुए सीओ संजय कुमार से मोबाइल से वार्ता कर मृतक के आश्रितों को आपदा प्रबंधन विभाग से सहायता राशि देने की मांग की। सीओ संजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही मृतक के आश्रितों को चार लाख रुपए के चेक दे दिया जाएगा।