बिहार चुनाव : सीएम नीतीश शनिवार को बेगूसराय, खगड़िया एवं वैशाली में करेंगे निश्चय संवाद

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निश्चय संवाद कार्यक्रम के तहत जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 अक्टूबर (शनिवार) को चार सभाएं करेंगे। जिसमें उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा उपस्थित रहेंगे। पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा आयोजित निश्चय संवाद सभा को संबोधित करने हेतु मुख्यमंत्री पटना से बेगुसराय, खगड़िया एवं वैशाली के लिए उड़ान भरेंगे।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 24 अक्टूबर को जदयू प्रत्याशी के लिए पहली सभा को बेगुसराय जिला अंतर्गत साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के चमरिया मैदान बलिया, प्रखंड-बलिया में संबोधित करेंगे। दूसरी सभा खगड़िया जिला अंतर्गत अलौली (अजा) विधानसभा के उच्च विद्यालय का मैदान, हरिपुर, प्रखंड-अलौली में एवं तीसरी सभा बेगूसराय जिला अंतर्गत तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के इन्द्रा ज्योति उच्च चिद्यालय का मैदान, पखतौल, प्रखंड-तेघड़ा में संबोधित करेंगे। वहीं चौथी सभा का आयोजन वैशाली जिलान्तर्गत वैशाली विधानसभा क्षेत्र के प्रेमराज उच्च विद्यालय का मैदान, प्रखंड-गोरौल में किया होगा।

You may have missed