December 23, 2024

सीएम नीतीश पर बरसे तेजस्वी, कहा- क्राइम कैपिटल आफ इंडिया बनता जा रहा बिहार

पटना। शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजद की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश पर बरसते हुए कहा कि बिहार क्राइम कैपिटल आफ इंडिया बनता जा रहा है। चोर दरवाजे से सीएम की कुर्सी पर पहुंचे नीतीश कुमार मजबूर, बेबस, लाचार, बेहद कमजोर और थके हुए मुख्यमंत्री लग रहे हैं।
तेजस्वी ने रूपेश सिंह हत्याकांड पर नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि पत्रकारों के जायज सवाल पर कल सीएम भड़क गए। मुख्यमंत्री का इकबाल खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री अपराध पर लगाम लगाने की बजाय पत्रकारों पर ही भड़क रहे थे। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। सीएम ये बताएं कि राज्य में अपराध कौन कर रहा है और यह क्यों हो रहा है। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बिहार में महाजंगलराज कायम हो चुका है और महाजंगलराज का महाराजा कौन है, यह किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर एक महीने में अपराध पर लगाम नहीं लगा तो महागठबंधन के विधायक दिल्ली जाएंगे और राष्ट्रपति से मिलकर राज्य की जमीनी हकीकत से अवगत कराएंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed