सीएम नीतीश ने बिहार को सम्मानजनक ऊंचाई प्रदान की : राजीव रंजन
पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बिहार के बढ़ते कदम का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के असाधारण युगांतरकारी एवं क्रांतिकारी फैसलों को देते हुए कहा कि न्याय के साथ विकास, कानून का राज, साम्प्रदायिक सद्भाव कायम करना, अपराधियों, भ्रष्टाचारियों एवं दंगाईयों पर नकेल कसना, आदिवासियों के सम्मान में स्वाभिमान पुलिस बटालियन का गठन करना जैसे निर्णयों ने बिहार को एक सम्मानजनक ऊंचाई प्रदान की है। श्री प्रसाद ने कहा कि कृषि रोड मैप ने किसानों को जहां खुशहाल बनाया, वहीं छात्र-छात्राओं को किताब, मिड डे मील, छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल, स्वास्थ्य जांच, प्रोत्साहन राशि, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, हुनर प्रशिक्षण, कौशल विकास योजना एवं बेरोजगारी भत्ता देकर अपनी जिम्मेदारी को उन्होंने जमीन पर उतारा। श्री प्रसाद ने आगे कहा कि वृद्धों, विधवाओं एवं विकलांगों को समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन, कन्या समृद्धि योजना, कन्या विवाह योजना, मातृत्व लाभ योजना, नसबंदी प्रोत्साहन योजना सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियां हैं।