BIHAR : सीएम नीतीश की वर्चुअल रैली को व्यापक बनाने में जुटी जदयू, काफी संख्या में लगेंगे एलईडी
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आगामी छह सितंबर को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल रैली के माध्यम से अपने चुनावी अभियान का शुभारंभ करेंगे। सीएम नीतीश की वर्चुअल रैली को ले पार्टी व्यापक तैयारी करने में जुटी है। इसमें बड़े स्तर पर लोगों की सीधी भागीदारी हो, इसकी कोशिश की जा रही है। शहरी क्षेत्र में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लोगों को नीतीश कुमार के संबोधन को सुनाया जाएगा। विधायकों ने भी अपने स्तर से इसकी तैयारी शुरू की है। एक क्षेत्र में पांच से दस जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए लोगों को बिठाने की व्यवस्था की जाएगी। कितनी संख्या में एलईडी स्क्रीन लगेंगे यह अभी तय हुआ है।
सीएम नीतीश की वर्चुअल रैली जदयू के अपने नए डिजिटल प्लेटफार्म जदयू लाइव पर आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त पार्टी ने यह तैयारी कर रखी है कि सभी तरह के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मुख्यमंत्री के संबोधन को लाइव कराया जाए। इस क्रम में फेसबुक लाइव व ट्विटर पर भी इसे देखा जा सकेगा। स्थानीय स्तर पर समाचार चैनलों के माध्यम से भी लोगों तक इसे पहुंचाने की तैयारी है।
इस बाबत जदयू के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि उनके पास अब तक 25 लाख लोगों के नंबर हैं, जिन्हें वर्चुअल रैली के लिंक भेजे जाएंगे। लिंक भेजने की तैयारी चल रही है। नए लोगों के नंबर भी लिए जा रहे हैं।