सीएम नीतीश की समीक्षा बैठक के बाद पहली बड़ी कार्रवाई, चार थानेदार किए गए निलंबित
पटना। सीएम नीतीश कुमार के विधि व्यवस्था पर बैठक किए अभी ठीक से 24 घंटा भी नहीं गुजरा था कि खाकी पर कार्रवाई कर बिहार पुलिस ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है। सीएम नीतीश ने समीक्षा बैठक में उच्च अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश दिया था कि कार्यों में कोताही-लापरवाही बरतने वाले किसी अधिकारी या पुलिसकर्मी को नहीं बख्सा जाए। रविवार को सरकार ने लापरवाही के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस मुख्यालय ने राज्य के चार थानेदारों को शराबबंदी में कोताही बरतने पर निलंबित कर दिया है। कार्रवाई की जद में पटना और वैशाली के एक-एक तो मुजफ्फरपुर के दो थानेदार आए हैं। कार्रवाई की जद में आए थानेदारों में राजधानी पटना कंकड़बाग थाने के थानेदार अजय कुमार, वैशाली जिले में गंगा ब्रिज थाने के थानेदार पंकज कुमार संतोष, मुजफ्फरपुर जिले में अहियापुर थानेदार निदेश कुमार व मीनापुर थानेदार अविनाश चंद्र हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पूरे प्रदेश के कानून व्यवस्था की समीक्षा की थी। गृह विभाग और पुलिस के आला अधिकारियों को बुलाकर विधि व्यवस्था दुरुस्त करने की सख्त चेतावनी भी दी थी। पुलिस मुख्यालय ने जिन थानेदारों पर शिकंजा कसा है, सभी के खिलाफ संबंधित थाना क्षेत्र में शराब बिक्री की पुष्टि, गिरफ्तारी और शराब की बरामदगी के बावजूद कार्रवाई के नाम खानापूर्ति करने का आरोप है। वरिष्ठ अधिकारियों की जांच में लापरवाही की पुष्टि होने के बाद कार्रवाई की गई है। आगे आने वाले दिनों के एक दर्जन से अधिक और थानेदारों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है। पुलिस मुख्यालय पुख्ता आधार तैयार कर नापने की तैयारी कर रहा है।