सीएए, एनपीआर व महंगाई के खिलाफ सीपीआई एम का डीएम के समक्ष प्रदर्शन

पटना। सीपीआई एम पटना जिला कमिटी ने मंगलवार को राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ एवं जन समस्याओं की समाधान की मांग को लेकर गांधी मूर्ति, गांधी मैदान से मार्च निकाला, जो भगत सिंह चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि मोदी और नीतीश सरकार जन समस्याओं के समाधान के बदले जनविरोधी कानून लाकर आमजन को धर्म के आधार पर बांटना चाहती है, देश में नफरत फैलाकर दंगा कराने की कोशिश की जा रही है। वहीं दूसरी ओर देश में महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। आमलोगों को सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन तेज करने का आह्वान किया। मार्च में रास बिहारी सिंह, शिव कुमार विद्यार्थी, ओम प्रकाश शर्मा, सोने लाल, कुशवाहा नंदन, सीपी मंडल, चंद्रदेव वर्मा, विद्यानंद यादव सहित अन्य शामिल थे।

You may have missed