February 7, 2025

साल का पहला चंद्रग्रहण कल रात्रि 10.37 बजे से, बिहार में नहीं दिखेगा

पटना। ज्योतिष शास्त्र और खगोलीय नजरि से इस साल में कुल मिलाकर 6 ग्रहण होंगे। दिल्ली से प्रकाशित होने वाले पंचांग निर्णय सागर के अनुसार आज साल का पहला चंद्र ग्रहण लग रहा है। आज पौष शुक्ल पूर्णिमा की रात्रि 10.37 बजे से लेकर 11 जनवरी की तड़के सुबह 02.42 बजे तक रहेगा। लेकिन यह चन्द्र ग्रहण भारत के कुछ हिस्सों में ही दिखाई देगा और बिहार में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा। बिहार में न तो इसकी कोई धार्मिक मान्यता होगी, न ही इसका असर विभिन्न राशियों पर कोई फल घटित होगा।
बिहार में नहीं होगा इसका असर
कर्मकांड विशेषज्ञ ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश झा शास्त्री ने कहा कि ग्रहण जहां दिखाई देता है, सूतक भी वहीं लगता है तथा उसका फलाफल भी वहीं लागू होता है। यह ग्रहण भारत के कुछ हिस्सों राजस्थान, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के अलावे यूरोप, आस्ट्रेलिया, एशिया के साथ अफ्रीका में दिखाई देगा।

You may have missed