February 24, 2025

सांसद रवि किशन ने पीएम राहत कोष में दान की एक माह की सैलरी

पटना। भारत सहित पूरा विश्व कोरोना वायरस के मार से जूझ रहा है, ऐसे में सभी समर्थवान लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। देश-दुनिया के लोग अपने-अपने स्तर पर एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में गोरखपुर के सांसद एवं अभिनेता रवि किशन ने भी अपनी एक माह की सैलरी प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है। इसके पूर्व गोरखपुर की जनता की स्वास्थ्य रक्षा के लिए जरूरी उपकरण एवं दवा उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी को अपने सांसद निधि से 50 लाख रुपये दे चुके हैं।
बता दें भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने सभी सांसदों से अपनी एक माह की सैलरी पीएम रिलीफ फंड में दान करने की अपील की थी। इस अपील को ध्यान में रखते हुए सांसद रवि किशन ने अपनी एक महीने की सैलरी दान करने की घोषणा करते हुए कहा कि इस समय देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। ऐसे में देश भर की सभी सकारात्मक शक्तियों को एकजुट होकर एक-दूसरे की मदद करने की जरूरत है। उन्होंने अपील की जो भी समर्थवान हैं वो पीएम रिलीफ फंड में दान करें।

You may have missed